Swami Bhakti Prakash
जनवरी 2000 गांव सबल तो देश सफल और नारी शक्ति जागेगी सारी विपदा भागेगी के नारे और किसान उगाएं, महिलाएं वैल्यू एडिशन करें और युवा मार्केटिंग करें के सूत्र वाक्य के तहत ग्रामीण भारत के हर घर को रोजगार से जोड़ने की गुरु प्रदत्त आदेश जिसके अंतर्गत गांवों में उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग कर एवम कृषि उत्पादों का मूल्य संवर्धन कर महिलाओं,युवाओं और कृषकों के लिए ग्रामीण भारत में अत्यल्प संसाधनों के द्वारा ग्राम विकास की संकल्पना महिला स्वावलंबन ट्रस्ट के बैनर तले चतुर्थ वर्ष में प्रवेश कर चुका है। आज से तीन वर्ष पहले जब युवाओं को संबोधित करते हुए पहली बार कहा और ग्राम विकास की नई संकल्पना दी तो लोग हंसे,मजाक उड़ाया और उसके बाद सहयोग ,असहयोग और अन्य झंझावातों से परम आदरणीय गुरुदेव की कृपा और स्वर्गीय राजीव भाई दीक्षित की प्रेरणा के बल पर कई सहयोगी कर्मयोगियों के सहयोग से कारवां अग्रसर होते हुए आज चतुर्थ वर्ष में प्रवेश कर चुका है और अपने ग्रामीण महिलाओं के बने प्राकृतिक उत्पादों से लोगों को स्वास्थ्य वर्धक उत्पादों के द्वारा लोगों का प्यार पाने में अग्रसर हो रहा है।